चंडीगढ़ , अक्टूबर 14 -- पंजाब यूथ कांग्रेस आत्महत्या करने वाले केरल के इंजीनियार अनंदु अजी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को लुधियाना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेगी।

उल्लेखनीय है कि अनंदु अजी, एक युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे, जिन्होंने शाखा सत्रों के दौरान और बाद में आरएसएस नेताओं द्वारा बार-बार यौन उत्पीड़न किये जाने से पीड़ित होकर आत्महत्या कर ली थी।

पंजाब यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मोहित महेन्द्रा ने कहा, " यह चौंकाने वाली घटना एक बार फिर आरएसएस-भाजपा की गहरी पाखंडता और नैतिक पतन को उजागर करती है , जो सार्वजनिक रूप से संस्कार और नैतिकता की बातें करते हैं, लेकिन निजी तौर पर अपराधियों को संरक्षण देते हैं।"श्री महेंद्रा ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्ण अल्लावरू और भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु छिब के निर्देशानुसार, पंजाब यूथ कांग्रेस पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन करेगी और निष्पक्ष जांच एवं दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करेगी।

इस मुद्दे पर भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव डॉ. स्मृति रंजन लेंका ने कहा, "आरएसएस अब अपने झूठे राष्ट्रवाद के भगवा पर्दे के पीछे नहीं छिप सकती। सच्चाई सामने है, हमारे देश के युवाओं का शोषण तथाकथित नैतिक रक्षकों द्वारा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पंजाब यूथ कांग्रेस अनंदु अजी के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और न्याय मिलने तक चैन से नहीं बैठेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित