चंडीगढ़ , अक्टूबर 11 -- पंजाब में पुलिस ने शनिवार को 325 स्थानों पर छापेमारी की तथ्रा 94 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया ओर इसके साथ ही 224 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 32,683 तक पहुँच गई है।

यहां जारी सरकारी विज्ञप्ति अनुसार छापेमारी के परिणामस्वरूप गिरफ्तार किए गए ड्रग तस्करों के कब्जे से 2.8 किलोग्राम हेरोइन, 2.9 किलोग्राम आइस, 24.2 किलोग्राम अफीम, 293 नशीली गोलियां/कैप्सूल और 1.22 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। 71 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में 1000 से ज़्यादा पुलिसकर्मियों वाली 120 से ज़्यादा पुलिस टीमों ने राज्य भर में 325 छापे मारे हैं। दिन भर चले इस अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने 336 संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित