चंडीगढ़ , नवंबर 29 -- पंजाब पुलिस ने राज्य से नशे की समस्या के खात्मे के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा शुरू किये गये 'युद्ध नाशियां विरुद्ध' अभियान को लगातार 273वें दिन भी जारी रखते हुए शनिवार को 334 स्थानों पर छापेमारी की और राज्य भर में 52 प्राथमिकी दर्ज करके 67 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही गिरफ्तार किये गये कुल नशा तस्करों की संख्या 38,509 तक पहुंच गयी है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि छापेमारी के दौरान गिरफ्तार नशा तस्करों के कब्जे से 237 ग्राम हेरोइन, 100 ग्राम अफीम, 481 नशीली गोलियां और 1960 रुपये की ड्रग मनी बरामद की गयी। 63 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में 800 से ज़्यादा पुलिसकर्मियों वाली 100 से ज़्यादा पुलिस टीमों ने राज्य भर में 334 छापे मारे हैं। दिन भर चले इस अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने 358 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की।
राज्य सरकार ने राज्य से नशीले पदार्थों के उन्मूलन के लिए तीन-आयामी रणनीति - प्रवर्तन, नशामुक्ति और रोकथाम (ईडीपी) - लागू की है, पंजाब पुलिस ने 'नशामुक्ति' के एक भाग के रूप में आज 25 व्यक्तियों को नशामुक्ति और पुनर्वास उपचार के लिए राजी किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित