चंडीगढ़ , नवंबर 27 -- पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गुरुवार को कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए पुलिस ने अप्रैल 2022 से अब तक राज्य भर में 962 गैंगस्टरों/ अपराधियों के मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है और 2536 गैंगस्टरों/अपराधियों को गिरफ्तार किया है, इसके अलावा 24 को मार गिराया है।
गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने राज्य से गैंगस्टर संस्कृति का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) प्रमोद बान की अध्यक्षता में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) का गठन किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित