चंडीगढ़ , अक्टूबर 31 -- पंजाब के जगरांव में दिनदहाड़े एक कबड्डी खिलाड़ी की निर्मम हत्या की निंदा करते हुए, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने शुक्रवार कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार के तहत पंजाब पहले ही 'जंगल राज' में प्रवेश कर चुका है, क्योंकि अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं है और वे अपनी मर्ज़ी से लोगों की हत्या करने का दुस्साहस करते हैं।

शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए, राजा वडिंग ने तेजपाल की हत्या पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से उनके हत्यारों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगरांव के कार्यालय के बिल्कुल पास उन पर हमला किया, उससे पता चलता है कि उन्हें कानून का कोई डर नहीं था।

उन्होंने कहा, " पंजाब में यह आम बात हो गयी है कि हत्यारे अपनी मर्ज़ी से हत्या कर सकते हैं और उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है।"उन्होंने बताया कि अब पंजाब में भी यह वैसा ही हो गया है जैसा कभी बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में हुआ करता था। पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब पहले से ही 'जंगल राज' के अधीन है। पंजाब में पुलिस या कानून प्रवर्तन एजेंसियों का नहीं, बल्कि अपराधियों, गैंगस्टरों और हत्यारों का राज चलता है।

उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से आप सरकार न केवल पूरी तरह से अक्षम साबित हुई है, बल्कि लोगों के जीवन और संपत्ति की रक्षा करने में भी पूरी तरह से असमर्थ है।"उन्होंने कहा कि इस सरकार ने राज्य पर शासन करने का अधिकार और इच्छाशक्ति दोनों खो दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित