जालंधर , नवंबर 28 -- सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब सीमा पर दो ड्रोन, हेरोइन और पिस्टल के पार्ट्स बरामद किये।

बीएसएफ प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि एक इंटेलिजेंस बेस्ड ऑपरेशन में, बीएसएफ सैनिकों ने तरन तारन बॉर्डर पर मुखिया वाला गांव के पास बॉर्डर सिक्योरिटी फेंस के आगे एक खेत से एक डीजेआई माविक 3 कलासिक ड्रोन के साथ एक संदिग्ध हेरोइन पैकेट (कुल वज़न- 520 ग्राम) सफलतापूर्वक बरामद किया।

एक और ऑपरेशन में, बीएसएफ इंटेलिजेंस विंग की सूचना पर कार्रवाई करते हुए, सैनिकों ने फाजिल्का के गांव ओल्ड गट्टी इलाके से एक डीजेआई माविक 3 कलासिक ड्रोन और संदिग्ध हेरोइन का एक पैकेट (कुल वज़न- 550 ग्राम) बरामद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित