चंडीगढ़, सितंबर 30 -- पंजाब पुलिस के सामुदायिक मामलों के प्रभाग ने बच्चों के लिए न्याय अधिकार के सहयोग से मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित राज्य न्यायिक अकादमी में मानव तस्करी पर एक राज्य-स्तरीय परामर्श आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस, सरकारी विभाग, आयोग और गैर-सरकारी संगठन शामिल हुए।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मंगलवार को यह जानकारी दी। श्री यादव ने अपने उद्घाटन भाषण में इस बात पर ज़ोर दिया कि तस्करी एक गंभीर शोषणकारी अपराध है जो कमज़ोर तबकों को निशाना बनाता है और जिसके दीर्घकालिक परिणाम विनाशकारी होते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की सीमाओं के पार इस समस्या का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए, पुलिस, श्रम, महिला एवं बाल विकास विभागों और गैर-सरकारी संगठनों के बीच अंतरराज्यीय और अंतर-एजेंसी समन्वय की तत्काल आवश्यकता है।

श्री यादव ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल, राजस्थान पुलिस, यूआईडीएआई और पंजाब राज्य महिला एवं बाल आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मानव तस्करी से निपटने के महत्वपूर्ण उपकरणों के रूप में कानून प्रवर्तन, साइबर निगरानी, सुदृढ़ कार्यान्वयन और जन जागरूकता पर बहुमूल्य जानकारी साझा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित