चंडीगढ़ , नवंबर 28 -- पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) के महासचिव बलतेज पन्नू ने शुक्रवार को कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए केंद्र सरकार द्वारा घोषित 1600 करोड़ रुपये के राहत पैकेज पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं द्वार विरोधाभासी बयान दिये जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित राशि में से पंजाब को अभी तक एक रुपया भी नहीं मिला है।
श्री पन्नू ने कहा कि भाजपा के अलग-अलग नेताओं द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए केंद्रीय निधि के संबंध में जो झूठ परोसा जा रहा है, वह स्पष्ट है। उन्होंने भाजपा नेताओं के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि एक ओर पंजाब भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा कहते हैं कि 1600 करोड़ रुपये पंजाब को दिया जा चुका है और मुख्यमंत्री इसका हिसाब दें। यदि हिसाब नहीं देते तो वह झूठ बोल रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू का बयान है कि 800 करोड़ रुपये केंद्रीय निधि से जारी हो चुके हैं। इसके विपरीत, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार 480 करोड़ रुपये पंजाब को दिये गये हैं और इसके उपयोगिता प्रमाण पत्र (यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट) मिलने के बाद ही अगली किश्त जारी की जाएगी।
श्री पन्नू ने भाजपा नेताओं को सख्त शब्दों में कहा कि अब वे तीनों नेता आपस में फैसला कर लें कि इन तीनों में से झूठ कौन बोल रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सच्चाई यह है कि 1600 करोड़ रुपये जो प्रधानमंत्री घोषित करके गये थे, उसमें से अभी तक एक भी रुपया पंजाब सरकार को प्राप्त नहीं हुआ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित