चंडीगढ़ 21अक्टूबर (वार्ता) पंजाब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने राज्य के बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए एक हजार क्विंटल गेहूं का बीज मुफ्त भेजने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ का धन्यवाद किया है।
श्री शर्मा ने कहा, "आगामी गेहूं की फसल की बुवाई को देखते हुए, पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए 1000 क्विंटल गेहूं का बीज मुफ्त भेजने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ का तहे दिल से धन्यवाद। योगी आदित्य नाथ ने बीज से भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। "उन्होंने कहा, " पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों की हर संभव सहायता करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता के तहत एक बार फिर उत्तर प्रदेश सरकार ने मदद का हाथ बढ़ाया है।"श्री शर्मा ने कहा कि इससे पहले भी श्री मोदी की प्रतिबद्धता के तहत भाजपा शासित दिल्ली, गुजरात, हरियाणा और गोवा की सरकारों ने पांच-पांच करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता के साथ राहत सामग्री भी भेजी थी।
उल्लेखनीय है कि योगी ने आज अपने सरकारी आवास से पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों की सहायता के लिये गेहूं के बीज सहायता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में उत्तर प्रदेश सरकार पंजाब के अन्नदाता किसानों के साथ खड़ी है। इसी भावना के साथ आज कृषि विभाग एवं उत्तर प्रदेश बीज एवं विकास निगम की ओर से ढाई हजार बोरे यानी 1000 क्विंटल गेहूं का बीज पंजाब भेजा जा रहा है। पंजाब के किसानों के लिए भेजा गया 1000 क्विंटल गेहूं बीज "बीबी-327" प्रजाति का है, जिसे करण शिवानी के नाम से भी जाना जाता है। यह रोग-प्रतिरोधी, बायो-फोर्टीफाइड और पोषणयुक्त प्रजाति है, जो केवल 155 दिनों में तैयार होती है और लगभग 80 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक की उपज देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि यह बीज न केवल पंजाब के किसानों के लिए सहायक सिद्ध होगा, बल्कि उत्तर प्रदेश बीज एवं विकास निगम की प्रगति और दक्षता का भी प्रतीक है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित