श्रीगंगानगर , नवम्बर 25 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में पुलिस ने मादक पदार्थ अभियान के तहत दो थाना क्षेत्रों में अफीम और हेरोइन बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात राजियासर थाना क्षेत्र में जामसर-अमृतसर एक्सप्रेस वे पर गांव एटा के निकट पुलिस दल ने जोधपुर की दिशा से आ रही एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें सवार कुलविंदरसिंह पनेसर (53) से आठ किलो 164 ग्राम अफीम बरामद हुई। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि कुलविंदर सिंह जोधपुर से यह अफीम लेकर पंजाब जा रहा था।
उन्होंने बताया कि हिंदूमलकोट थाना क्षेत्र में पुलिस दल ने पाकिस्तान सीमा से सटे गांव पक्की के निवासी रेशम सिंह (50) से 14.40 ग्राम हेरोइन बरामद की। उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित