चंडीगढ़ , नवंबर 28 -- कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट एवं प्रदेश प्रभारी (नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम) श्रीमती गरिमा मेहरा दसौनी ने शुक्रवार को पंजाब प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, चंडीगढ़ में नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम की शुरुआत की।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य अगली पीढ़ी के मीडिया प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों को प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाना है। इस अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच दिसंबर निर्धारित की गयी है, साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम का पोस्टर जारी करते हुए अभियान का विधिवत शुभारंभ किया।
पंजाब कोऑर्डिनेटर गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की सोच के आधार पर कांग्रेस पार्टी एक राष्ट्रीय प्रतिभा खोज अभियान शुरू कर रही है, जो नयी पीढ़ी के मीडिया प्रवक्ताओं और पैनल विशेषज्ञों को प्रशिक्षण देकर मजबूत बनाएगा। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से इस कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की और कहा कि यदि आप जन-आवाज़ बनना चाहते हैं, तो नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम के माध्यम से हमसे जुड़ें और भारतीय संविधान की रक्षा के साथ उत्तराखंड के लिए चल रहे संघर्ष का हिस्सा बनें।
प्रेस वार्ता में कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए श्रीमती दसौनी ने बताया कि टैलेंट हंट अभियान के तहत जिलों से लेकर क्षेत्र, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पांच दिसंबर है। छह से नौ दिसंबर तक आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग होगी। दस दिसंबर तक क्षेत्रीय स्तर पर इंटरव्यू आयोजित किये जाएंगे। इसके बाद 16 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, पंजाब में फाइनल इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन होंगे। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और नीतियों की समझ, समसामयिक विषयों पर पकड़ और अभिव्यक्ति क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा।
पंजाब प्रदेश कांग्रेस द्वारा नेशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम के लिए ऑर्गेनाइजिंग कमेटी गठित की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित