नयी दिल्ली , जनवरी 22 -- कांग्रेस नेतृत्व ने पंजाब कांग्रेस में चल रही आपसी खींचतान और गुटबाज़ी को सुलझाने के लिए गुरुवार को पंजाब प्रदेश कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की।
कांग्रेस की यह बैठक पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, पंजाब कांग्रेस प्रभारी भूपेश बघेल और पंजाब प्रदेश कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद रहे।
कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश इकाई के नेता को आपसी मतभेद दूर करने को कहा है। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए श्री वेणुगोपाल ने कहा कि तीन घंटे तक कांग्रेस नेतृत्व ने पंजाब कांग्रेस नेताओं की बात सुनी।
श्री वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी नेताओं को निर्देश दिया गया है कि किसी भी प्रकार के मुद्दे पर मीडिया में जाने से पहले पार्टी फ़ोरम पर नेता अपनी बात रखे। कांग्रेस नेतृत्व ने पंजाब के नेताओं को सख्त संदेश दिया है कि सार्वजनिक मंचों पर पार्टी से जुड़े मामलों पर बयान देने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित