नयी दिल्ली , नवंबर 25 -- तेलंगाना की नागरकरनूल संसदीय सीट से सांसद मल्लू रवि ने मंगलवार को विश्वास जताते हुए कहा कि तेलंगाना में आगामी सरपंच और स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी को मजबूत जनादेश मिलेगा।

श्री मल्लू ने मंगलवार को यहां तेलंगाना भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में हुए जुबली हिल्स उपचुनाव का परिणाम स्पष्ट रूप से कांग्रेस सरकार के कामकाज पर लोगों की मुहर है। श्री रवि ने कहा कि जब से कांग्रेस सत्ता में आई है और ए रेवंत रेड्डी ने मुख्यमंत्री का पद संभाला है, तब से प्रशासन लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि लोग मुफ्त चावल वितरण, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, इंदिराम्मा आवास और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा जैसे कल्याणकारी उपायों से संतुष्ट हैं।जनता सरकार की नीतियों और कल्याणकारी पहलों का लगातार समर्थन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित