शिमला , दिसंबर 23 -- हिमाचल प्रदेश में शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में हुई जिला जल और स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक में पंचायतों को पानी के नमूने इकट्ठा करने का निर्देश दिया गया है।

बैठक में सात मंडलों के तहत चल रहे कामों की समीक्षा की गयी। जिले में 264 योजनाएं हैं, जिनमें से 203 पूरी हो चुकी हैं। बाकी पर काम चल रहा है।

श्री कश्यप ने कहा कि जिले की सभी पंचायतों को जल शक्ति विभाग ने पानी का परीक्षण किट दिया है।

पंचायतें हालांकि अभी तक इन किटों का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं। सभी पंचायतों को इन किटों का इस्तेमाल करके पेयजल की गुणवत्ता की जांच करने का निर्देश दिया गया है। उन्हें पेयजल के स्रोतों की भी जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये किट जिले के सभी स्कूलों को दी गयी हैं, लेकिन स्कूलों में इन किटों का इस्तेमाल नहीं हो रहा है।

उपायुक्त ने कहा कि जल शक्ति विभाग अपने स्तर पर पेयजल के स्रोतों की गुणवत्ता की जांच कर रहा है, लेकिन पंचायतों को भी अपने स्तर पर इसकी जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इन किटों का इस्तेमाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित