बैतूल , नवंबर 28 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में ग्राम पंचायतों को तकनीकी कार्यों में होने वाली देरी और सब इंजीनियरों की मनमानी से राहत देने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अक्षत जैन ने बड़ा कदम उठाया है।
अब एस्टीमेट, टीएस, मूल्यांकन और सीसी जारी करने जैसे सभी कार्य ई-ग्राम यंत्री एप के माध्यम से ऑनलाइन होंगे। इस तकनीकी नवाचार से पंचायतों को सब इंजीनियरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ सकेंगे।
अब तक सरपंच, सचिव और ग्राम रोजगार सहायक इन कार्यों के लिए आरईएस के सब इंजीनियरों पर निर्भर थे, जिससे कई बार कार्य लंबे समय तक लंबित रहते थे। समस्याओं को समझते हुए सीईओ अक्षत जैन ने इस एप को विकसित करवाया है। इसकी वेबसाइट भी तैयार की गई है और सभी पंचायत सचिवों व जीआरएस को प्रशिक्षण देकर यूजर आईडी-पासवर्ड उपलब्ध कराए जा चुके हैं। एप को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित