पटना , नवंबर 25 -- बिहार के पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश की तबीयत अचानक खराब हो गई है।
मंत्री श्री प्रकाश टाइफाइड से पीड़ित हैं और चिकित्सकों ने उन्हें दवा के साथ पूर्ण आराम करने की सलाह दी है। यह जानकारी स्वयं दीपक प्रकाश ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा की है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर संदेश साझा किया है कि वह पिछले एक सप्ताह से टाइफाइड से जूझ रहे हैं। हालांकि, नई जिम्मेदारी के चलते शरीर को आवश्यक आराम नहीं मिल पा रहा है, जिस वजह से बीमारी में सुधार नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया है कि अगले दो- तीन दिनों तक वे सरकारी कार्यों का निर्वहन करते रहेंगे, लेकिन शुभचिंतकों से मुलाकात फिलहाल कम रखेंगे।
मंत्री दीपक प्रकाश ने अपने समर्थकों और शुभचिंतकों से अपील की कि वे चिंता न करें और जल्द स्वस्थ होने की कामना करें। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य में सुधार होते ही वह पूरी सक्रियता से अपने कार्यों में जुट जायेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित