जयपुर , नवंबर 26 -- राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर पंचायती राज और नगरीय निकाय के कार्यकाल पूरा हो जाने के बावजूद चुनाव कराने में असफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव न कराना संविधान का सीधा उल्लंघन है।

श्री जूली ने बुधवार को विधानसभा में आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने भाजपा सरकार को पंचायती राज एवं नगरीय निकाय चुनावों में देरी पर आलोचना करते हुए कहा कि चुनाव न कराना संविधान की मूल भावना के विरुद्ध है और लोकतांत्रिक अधिकारों पर सीधा प्रहार है।

उन्होंने कहा "संविधान हमारी आत्मा है। पंचायती राज और स्थानीय निकाय चुनावों को पांच वर्ष हो गए, सरकार का चुनाव नहीं कराना संविधान का उल्लंघन है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि संविधान को कमजोर न होने दें। सरकारें आती-जाती रहेंगी लेकिन संविधान मजबूत रहना चाहिए। वोट का अधिकार कटना नहीं चाहिए, जबकि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की आड़ में वोट काटे जा रहे हैं।

उन्होंने जनता से संविधान की रक्षा के लिए एकजुट रहने की अपील की और एसआईआर की आड़ में वोटर लिस्ट से नाम हटाए जाने के मुद्दे को भी गंभीर बताते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित