मुंबई , नवंबर 23 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता पंकजा मुंडे के निजी सहायक (पीए) अनंत गर्जे की पत्नी डॉ. गौरी गर्जे ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के वर्ली में स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली।

डॉ. गौरी मायके वालों ने उनकी हत्या का आरोप लगाया है। वर्ली पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। हालांकि अनंत के खिलाफ अभी तक कोई औपचारिक मामला दर्ज नहीं किया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, डॉ गौरी कथित तौर पर श्री अनंत के अवैध संबंध के कारण गंभीर वैवाहिक कलह का सामना कर रही थीं। परिवार के सदस्यों ने बताया कि लगातार हो रहे झगड़ों और घरेलू दबाव के कारण वह काफी तनाव में थीं।

डॉ गौरी के मामा ने मीडिया को बताया कि डॉ गौरी को लगभग दो महीने पहले अपने पति के किसी अन्य महिला के साथ संबंध के बारे में पता चला, दोनों के बीच विवाद चल रहा था।

उन्होंने दावा किया कि डॉ. गौरी ने शुरू में अनंत को माफ़ कर दिया था, लेकिन उन्होंने कथित तौर पर उस महिला से बात करना जारी रखा और गौरी को परेशान किया। उन्होंने आरोप लगाया कि एक बहस के दौरान अनंत ने अपना हाथ को जख्मी कर लिया था और गौरी को अपनी मौत के मामले में फंसाने की धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि गौरी ऐसी नहीं थी जो आत्महत्या करे।

गौरतलब है कि गौरी और अनंत का विवाह फरवरी में बीड में हुआ था, जिसमें श्रीमती मुंडे भी शामिल हुई थीं। दुल्हन के परिवार ने शादी पर 50 से 60 लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के कुछ ही समय बाद, गौरी को कथित तौर पर पता चला कि अनंत पहले से विवाहित थे और इस जानकारी के साथ-साथ उनके चल रहे संबंध को भी छिपाया गया था। परिवार का दावा है कि उनके पास अनंत और दूसरी महिला के बीच हुई बातचीत के सबूत मौजूद हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित