सतना , दिसंबर 1 -- मध्यप्रदेश में सतना जिले की रामपुर तहसील में पदस्थ प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट आनंद बागरी के विराट नगर स्थित आवास में रविवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने खिड़की तोड़कर घुसने का प्रयास किया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के दौरान बदमाश चोरी करने में सफल नहीं हो सके।पुलिस सूत्रों के अनुसार खिड़की टूटने की आवाज सुनकर आनंद बागरी की नींद खुल गई, जिसके बाद बदमाश मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित