नोएडा , अक्टूबर 29 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 81 गांवों के किसानों ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय का किया घेराव।

भारतीय किसान यूनियन मंच के नेतृत्व में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 81 गांवों के हजारों किसान बुधवार सुबह से नोएडा सेक्टर पांच हरौला के बारात घर एकत्रित होकर सेक्टर छह स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय तक पैदल जाने के लिए योजना बनाई।

इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत किसानों के पैदल जाने वाले सड़क मार्ग पर यातायात परिवर्तित कर दिया गया था। वहीं नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर के समीप पुलिस अधिकारियों क्षेत्रीय पुलिस सहित प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) की दो टुकड़ियां बैरिकेडिंग करके तैनात थीं। किसानों की भारी भीड़ जुटने के बाद अपराह्न में बैरिकेडिंग पर उनकी पुलिसकर्मियों के साथ खींचतान और धक्का हुयी।

नोएडा अथॉरिटी के बाहर भारतीय किसान यूनियन मंच का नेतृत्व कर रहे किसान नेता सुधार चौहान ने प्राधिकरण पर वादा खिलाफ का आरोप लगाया और कहा कि पूरा ग्रामीण क्षेत्र का बद से बद्तर जीवन श्रेणी चला गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित