नोएडा , अक्टूबर 12 -- उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की एक बड़ी कार्रवाई में एक छोटा हाथी वाहन से लगभग 550 किलोग्राम दूषित पनीर बरामद किया गया तथा बाद में उसे नष्ट कर दिया गया।
नकली पनीर और केमिकल युक्त मिठाईयों एवं विभिन्न दूषित पकवानों के बिक्री के रोकथाम के लिए फूड सेफ्टी और औषधि विभाग द्वारा औचक निरीक्षण छापेमारी की कार्रवाई जारी है।
आगामी दीपावली पर्व के मद्देनजर जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य और पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के मद्देनजर गौतमबुद्धनगर जिलाधिकारी मेधा रूपम के कड़े निर्देश के तहत जिले में खाद्य प्रतिष्ठानों, रेस्टोरेंट, मिठाईयों, की दुकानों और गोदामों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं।
इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि शनिवार देर रात खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार की टीम द्वारा दिल्ली सहित एनसीआर के जिलों में सप्लाई करने वाले हरियाणा स्थित गुरस्कर हथीन मेवात जंगी मिल्क प्लांट से नोएडा लाए जा रहे एक छोटा हाथी वाहन पकड़ा जिसमें लगभग 550 किलोग्राम पनीर पाया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित