नयी दिल्ली , नवंबर 28 -- अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल आगामी 11 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपना पहला और भारत में पांचवां स्टोर खोलेगी।कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि यह स्टोर नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में खुलेगा। यह देश में रिटेल स्टोर के विस्तार की एप्पल की योजना का हिस्सा है।

फिलहाल देश में एप्पल के चार स्टोर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे में हैं। एप्पल नोएडा दिल्ली-एनसीआर में कंपनी का दूसरा रिटेल स्टोर होगा। एप्पल इंडिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि नोएडा डिजाइन और आकांक्षाओं का शहर है और नवाचार तथा मूल सोच का केंद्र है।

एप्पल नोएडा में ग्राहकों के लिए कंपनी के आधुनिकतम उत्पाद उपलब्ध होंगे। इनमें आईफोन 17 सीरीज के फोन, एम5 वाले आईपैड प्रो और मैकबुक प्रो 14 शामिल हैं। वे इन उत्पादों के नये फीचरों से रू-ब-रू हो सकेंगे और विशेषज्ञों रचनात्मक लोगों, जीनियस तथा समर्पित बिजनेस टीम से सपोर्ट प्राप्त कर सकेंगे। वे टूडे एट एप्पल सेशन में भी शामिल हो सकेंगे जो निःशुल्क होगा जहां फोटोग्राफी, कला, संगीत और कोडिंग के बारे में टिप्स दिये जायेंगे।

कंपनी का कहना है कि ऑनलाइन एप्पल स्टोर और सेवाओं के साथ ये ऑफलाइन स्टोर भारत में एप्पल की प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित