नोएडा , अक्टूबर 11 -- उत्तर प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष विमला बाथम ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपनी रक्षा के लिए ख़ुद आगे आना होगा तथा इस मसले पर महिलाओं में जागरूकता पैदा करने की भी जरुरत है।
श्रीमती बाथम ने यहां नोएडा सैक्टर 108 पुलिस कमिश्नर ऑफिस में शनिवार को मिशन शक्ति अभियान को लेकर हुआ सेमिनार को संबोधित करते हुए यह बात कही।
इस मौके पर जॉइंट पुलिस कमिश्नर राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि मिशन शक्ति कार्यक्रम लगातार गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में क्रियाशील है। इसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उसी क्रम में जनपदीय स्तर की कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया।
इस कॉन्फ्रेंस में बहुत सारे सामाजिक संगठन के लोगों ने भी प्रतिभाग किया। इसमें यहां की महिला उद्यमी भी मौजूद रहीं। विभिन्न शासकीय विभाग के अधिकारियों के इसमें सहभागिता रही। बहुत से विद्यालयों के प्रधानाचार्य और शिक्षक एवं उनके रिसर्च स्टूडेंट्स उनके द्वारा प्रतिभाग किया गया,यहां के जितने भी विभिन्न आरडब्लूए और एओए के कर्मचारियों ने भी प्रतिभाग लिया।
श्री मिश्रा ने कहा कि बहुत सारे सुझाव इस जनपदीय स्तर के कॉन्फ्रेंस में हम लोग के सामने आए हैं जिनको हम लोगों नोट डाउन किया और उनको किस प्रकार से हम लोग सम्यक तरीके से निस्तारण कर सकते हैं। उसपर हमलोग कार्य योजना बनाकर हम लोग अमल में लाएंगे। लगातार एंटी रोमियो स्क्वायड के माध्यम से पिंक बूथ के माध्यम से महिला बीट अधिकारियों के माध्यम से जागरूकता के कार्यक्रम भी लगातार कर रही है। इस मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत जो कमिश्नरेट के थाने हैं वहां पर मिशन शक्ति केंद्रों की स्थापना की जा चुकी है तथा उसमें महिला पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित