नोएडा , नवंबर 29 -- उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेंट्रल फेस-दो थाना क्षेत्र में देर रात एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश के लिए पुलिस ने तीन टीमें गठित की हैं।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि नोएडा के याकूबपुर गांव के एक पीजी में किराये पर रह रही एक युवती का आरोपी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी युवक कल देर रात प्रेमिका के कमरे में पहुंचा और दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के क्रम में उसने युवती को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित