नोएडा , दिसंबर 31 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 39 थाना क्षेत्रांतर्गत शहीद स्मारक स्थल के सामने घर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन द्वारा जोरदार टक्कर लगने से मौके पर दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर घटनास्थल के सामने निजी स्कूल के सुरक्षा कर्मी द्वारा पुलिस को सूचना दी गई,जिसके पश्चात मौके पर पहुंची 39 थाना पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त युवकों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों द्वारा दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने बुधवार को हादसे की जानकारी देते हुये बताया कि नोएडा सेक्टर 39 थाना पुलिस को थाना क्षेत्र के सेक्टर 37 से देर रात एक सड़क दुर्घटना की सूचना मिली जिसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पहुंची, जहां पुलिस द्वारा अचेत अवस्था में पड़े दो युवकों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया और वहां डॉक्टर द्वारा दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया गया,जिसके बाद पुलिस ने दोनों शव को कब्जे लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा,और घटनास्थल पर जांच में जुट गई।

वहीं फॉरेंसिक टीम द्वारा पूरी तरह दुर्घटनाग्रस्त स्थिति की जांच की गई और पुलिस द्वारा आस पास क्षेत्र में लगे कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जहां पुलिस को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन मोटरसाइकिल सवार दो युवकों के पीछे तेजी से जाती हुई दिखाई दे रही है,जिसके आधार पर पुलिस आगे की जांच और छानबीन की कार्रवाई में जूट गई है जिसके लिए पुलिस की दस टीमों का गठन किया गया है जो जल्द इस हादसे का अनावरण कर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

पुलिस को दोनों मृत युवकों के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा पंजीकृत किया गया है, पुलिस द्वारा घटनास्थल से सीसीटीवी खंगाले जाने तथा छानबीन और पूछताछ पर कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं जिसके आधार पर खुलासा कर पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाया जाएगा।

वहीं सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले दोनों युवक जो देर रात निठारी गांव से पार्टी कर घर लौट रहे थे निठारी में परिजनों के साथ रहने वाले लगभग 23 वर्षीय मूल रूप से नेपाल निवासी बसंत और करीब 21 वर्षीय रोहन दोनों काफी समय से मित्र थे, निठारी में किराए के मकान में परिजनों के साथ रह रहे युवक बसंत अपने मित्र रोहन को सेक्टर 37 स्थित हरिजन बस्ती छोड़ने जा रहा था,इस दौरान घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर जब दोनों सेक्टर 37 के शहीद स्मारक स्थल के पास पहुंचे ही थे, की पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन द्वारा दोनों युवकों की बाइक पर जोरदार टक्कर लगने से दोनों दोस्तों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित