नोएडा , नवंबर 23 -- उत्तर प्रदेश में जिला गौतमबुद्धनगर परिक्षेत्र सेंट्रल नोएडा जोन के फेस 2 थाना पुलिस ने बंद पड़ी निर्माणाधीन बिल्डिंग से सामान चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने जानकारी दी कि पकड़े गए चोर गिरोह के चारों सदस्य नोएडा एनसीआर क्षेत्र व आसपास के बंद पड़ी निर्माणाधीन बिल्डिंगों की पहले रेकी करते थे और मौका पाकर रात के अंधेरे में बिल्डिंग में लगाई जाने वाली पीवीसी जिप्सम सीलिंग टाइल्स जैसे अन्य कीमती सामान की चोरी किया कर फरार हो जाते थे।

चोरों द्वारा चिन्हित किए गए चोरी करने वाली जगह पर एक दूसरे के सहयोग से सामंजस्य बिठाकर टाइल्स जैसे भारी सामान को एक जगह एकत्रित कर चोरी का सारा सामन एक साथ अपने साथी के कार में लादकर फरार हो जाते थे।

पकड़े जाने के डर से लगातार अपना ठिकाना बदलते रहते थे और बाजारों में इन सामानों के खरीदारों को देखकर अथवा राह के अंजान लोगों से बातचीत कर उन्हें औने पौने दामों में बेच दिया करते थे। इनका कोई परमानेंट ग्राहक नहीं था बल्कि जहां इनके द्वारा बेचे जाने वाले सामनों का अधिक कीमत मिलता था, वहीं चोरी का माल बेचकर प्राप्त पैसों को आपस में बांटकर आर्थिक लाभ कमा अपने अपने जरूरतों को पूरा करते थे। ये लोग पकड़े जाने से बचने के लिए आपस में व्हाट्सऐप कॉल द्वारा बातचीत किया करते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित