नोएडा , अक्टूबर 04 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार शाम गांव भंगेल स्थित एक मकान के तीसरी मंजिल में आग लगने से पांच लोग झुलस गये जिसमें से दो की हालत गंभीर है और अन्य तीन का उपचार जारी है।

अग्निशमन विभाग ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग के घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा और मौके पर पहुंचे दमकल विभाग कर्मचारियों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया जहां पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी जिनके द्वारा झुलसे परिवार के पांच सदस्यों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

उन्होंने बताया कि जिस कमरे में आग लगी वहां हरिमोहन व्यास (55) का परिवार रहता है। कमरे में आग लगने का कारण गैस सिलेंडर से गैस रिसाव माना जा रहा है।

इस बीच किसी के द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई जो मौके पर पहुंची जहां पुलिस द्वारा आग की चपेट में आए परिवार के पांचों लोगों को किसी तरह बाहर निकाला जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया अस्पताल में पहुंचे परिवार के तीन बेटों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें दिल्ली सफदरजंग रेफर किया गया। दो अन्य महिला और व्यक्ति भी सामान्य रूप से झुलस गए हैं जिनका इलाज जारी है।

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित