नोएडा , नवंबर 26 -- उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिला पुलिस ने नशे के व्यापारियों, तस्करों पर स्वापक ओषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम एवं गैंगस्टर और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) की कार्रवाई करते हुए तीन साल में 100 करोड़ से अधिक रुपए के छह हजार किलो से ऊपर मादक पदार्थ पकड़े जिसकी आपूर्ति करने वाले 1500 से ज्यादा तस्करों को जेल भेजा गया।

नशे कारोबार और तस्करी में शामिल अपराधियों से बरामद मादक पदार्थों की जब्ती और कार्रवाई के बारे में पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए गत वर्ष 2023 जनवरी से दिसंबर तक 600 तस्करों को पकड़ जेल भेजा गया, जिनसे 93 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की 2600 किलो से अधिक मात्रा में विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थ बरामद किए, जिसमें से दो तस्करों पर रासुका लगाकर उनकी अवैध संपत्ति कुर्क की गई।

पुलिस की नशे के विरुद्ध लगातार कार्रवाई में वर्ष 2024 के अंतराल 500 से अधिक नशा कारोबारियों तथा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जिनसे 40 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की ढाई हजार किलो से भी ज्यादा मात्रा में, स्मैक, गांजा, चरस, आदि जैसे विभिन्न मादक पदार्थ बरामद किए गए, जहां इनमें से 80 हिस्ट्रीशीटर पाए गए जिनके खिलाफ गैंगस्टर, एनडीपीएस अधिनियम और रासुका के तहत कार्रवाई की गई, और सात अन्य तस्करों के वारंट जारी कर तस्करी से अर्जित अवैध संपत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई की गई।

वर्तमान वर्ष 2025 में नवंबर तक पुलिस ने 500 से ऊपर मादक पदार्थ सप्लायर, कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, जिनसे 12 करोड़ से अधिक कीमत का 1300 सौ किलो के करीब नशीली दवाइयां,जैसे अल्प्राजोलम एमडीएमए, हेरोइन, इलेट्रॉनिक सिगरेट आदि जैसे मादक पदार्थ बरामद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित