नोएडा , अक्टूबर 07 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा साइबर क्राइम पुलिस द्वारा मंगलवार के दिन एक शातिर साइबर ठग को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए साइबर अपराधी द्वारा गत महीने ग्रेटर नोएडा में रहने वाली एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर अपने आपको पुलिस अधिकारी बता जांच के नाम पर महिला से 40 लाख रुपए साइबर जालसाजों ने विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए और उसके बाद महिला से संपर्क तोड़ दिया,जिसके कुछ समय पश्चात महिला को ठगी का एहसास हुआ और अपने साथ हुए इस ठगी मामले के बारे में साइबर हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दी जिसके बाद महिला की शिकायत संबंधित जनपद गौतमबुद्धनगर साइबर क्राइम थाने में ट्रांसफर हुई ,जहां नोएडा साइबर क्राइम द्वारा शिकायत प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर अपराधियों द्वारा पीड़ित महिला के 40 लाख रुपयों को जिन बैंक खातों में ट्रांसफर कराए गए थे उन बैंक खातों को तत्काल प्रभाव से फ्रिज कराया गया, पकड़े गए साइबर ठग से साइबर पुलिस ने जांच और पूछताछ की तो ठग ने बताया कि वह पानीपत में प्राईवेट नौकरी करता है, जहां उसका संपर्क साइबर अपराध में शामिल करन से हुई जो हरियाणा के पानीपत में रहता है जिसके बाद दोनों ने ऐसे ही साइबर ठगी और धोखाधड़ी करते हुए मिलकर 4,98,703 रुपए प्राप्त किए पैसे आपस में कमीशन के रूप मे बांट लिए।
पकड़ा गया साइबर जालसाज साइबर अपराधियों को म्यूल बैंक खाते भी उपलब्ध कराता था, जिसका साथी करन, पहले से ही हरियाणा करनाल के जिला कारागार बंद है, जिसके विरुद्ध अब नोएडा साइबर क्राइम पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित