नोएडा , अक्टूबर 25 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा थाना फेस वन पुलिस द्वारा शुक्रवार रात चैकिंग के दौरान एक वाहन से अवैध शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

गौतमबुद्धनगर आबकारी विभाग को सूचना मिली कि दिल्ली से अवैध शराब की तस्करी करने के लिए एक वाहन चालक थाना फेस वन क्षेत्र से दिल्ली पुलिस और गौतमबुद्धनगर पुलिस से बचकर तस्करी करने के लिए निकल रहा है जहां आबकारी टीम और इंटेलीजेंस पुलिस ने नोएडा फेस वन थाना पुलिस के साथ मिलकर नोएडा दिल्ली बॉर्डर के समीप थाना क्षेत्र नोएडा सेक्टर 14 ए के पास दिल्ली नोएडा को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर बैरिकेटिंग कर देर रात चैकिंग शुरू की।

कुछ समय पश्चात एक कंटेनर चालक आता दिखाई दिया जिसे नोएडा पुलिस द्वारा चैकिंग के लिए रोका गया। जांच के दौरान वाहन से दिल्ली की अवैध 60 पेटी में 2880 छोटी बोतल में करीब 518 लीटर से अधिक की अंग्रेजी शराब जब्त की गई। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया।

वाहन चालक ने पूछताछ करने पर बताया कि वह दिल्ली से सस्ते दाम में शराब खरीदकर नोएडा के रास्ते नोएडा सहित अन्य प्रांतों और जगहों पर बेचने का कार्य काफी समय से करता आ रहा है।

पुलिस व्यक्ति के खिलाफ शराब तस्करी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित