नैनीताल , दिसम्बर 19 -- उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आगामी 22 से 25 दिसंबर तक विंटर कॉर्निवाल का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्टार कलाकारों की धूम रहेगी।

कार्निवाल को भव्य रूप देने के लिए आज जिला सभागार में विधायक सरिता आर्य की अध्यक्षता में जिला प्रशासन की ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक की गई और अंतिम रूपरेखा तय की गयी।

बैठक में विभिन्न संगठनों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों तथा पर्यटन से जुड़ी संस्थाओं के साथ विचार विमर्श किया गया। सभी के द्वारा आपसी समन्वय, सामुहिक भागीदारी से विंटर कार्निवाल को भव्यता पूर्वक आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने अवगत कराया कि नैनीताल में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विंटर कॉर्निवल का आयोजन किया जा रहा है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने अवगत कराया की 22 दिसंबर को नैनीताल बिड़ला चुंगी से कैंची धाम तक 20 किलोमीटर ट्रैकिंग की जाएगी जिसमें विभिन्न पर्यटकों के साथ ही पर्यटन से जुड़े लोगों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इसी दिन वोट हाउस क्लब से रिगाटा प्रारंभ होगी व बेंड की प्रस्तुति भी दी जाएगी।

वहीं, 23 दिसंबर को नैनीझील में वोटिंग रेस आयोजित करने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सायंकाल में दीपदान के साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा विंटर कार्निवाल का उद्घाटन किया जाएगा। इससे पूर्व नगर में बैंड धुन के साथ परेड एवं झांकी निकाली जाएगी। स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाएगा । स्टार नाईट में बॉलीवुड कलाकार परमीश वर्मा द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी ।

इसी प्रकार 24 दिसंबर को फूड फेस्टिवल एवं विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही उत्तराखंड स्टार नाइट पवनदीप और कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इसी क्रम में 25 दिसंबर को दिन में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

स्टार नाइट में सुप्रसिद्ध पांडवाज ग्रुप द्वारा अपनी प्रस्तुति दिखाई जाएगी। पूरे शहर को बिजली की रोशनी से सजाया जाएगा तथा मालरोड में पर्यटकों के लिए जगह-जगह पर सेल्फी स्टैंड लगाए जाएंगे। हल्द्वानी रेलवे स्टेशन आदि मुख्य स्थानों में होल्डिंग लगाकर पर्यटकों को विंटर कॉर्निवाल की जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित