नैनीताल , दिसंबर 21 -- उत्तराखंड का नैनीताल नए साल 2026 के स्वागत से पहले जश्न के रंगों में रंगने जा रही है। क्रिसमस और पर्यटन सीजन की रौनक के बीच इस बार का विंटर कार्निवल 2025 खास होने वाला है। करीब सात साल के लंबे इंतजार के बाद यह भव्य आयोजन किया जा रहा है जो नैनीताल को संगीत, संस्कृति और रोमांच से सराबोर कर देगा। ठंडी वादियां, नैनी झील के किनारे जगमगाती लाइटें और नामी कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियां पर्यटकों के लिए यादगार अनुभव होने वाला है।

22 से 25 दिसंबर तक चलने वाले इस चार दिवसीय कार्निवल में हर दिन अलग-अलग आकर्षण होंगे। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी के अनुसार, इस आयोजन का उद्देश्य केवल पर्यटन को बढ़ावा देना ही नहीं, बल्कि स्थानीय कलाकारों को मंच देना और नैनीताल की सांस्कृतिक विरासत को नए अंदाज में प्रस्तुत करना भी है।

22 दिसंबर को कार्निवल की शुरुआत 20 किलोमीटर की ट्रैकिंग से होगी, जो बिड़ला चुंगी नैनीताल से कैंची धाम तक आयोजित की जाएगी। इसमें पर्यटक, स्थानीय लोग और पर्यटन से जुड़े प्रतिनिधि भाग लेंगे। साथ ही बोट हाउस क्लब में सेलिंग रिगाटा का आयोजन होगा। दिनभर एडवेंचर गतिविधियों के बाद शाम को बैंड परफॉर्मेंस पर्यटकों को झूमने पर मजबूर करेगी।

कार्निवल का दूसरा दिन सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहेगा। सुबह नैनी झील में बोटिंग रेस आयोजित होगी, वहीं शाम को दीपदान से झील जगमगा उठेगी। इसी दिन कार्निवल का औपचारिक उद्घाटन होगा। इससे पहले नगर में बैंड परेड और सांस्कृतिक झांकियां निकाली जाएंगी। रात का मुख्य आकर्षण होगी स्टार नाइट, जिसमें पंजाबी पॉप स्टार परमीश वर्मा अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से माहौल में जोश भर देंगे।

तीसरे दिन फूड फेस्टिवल का आयोजन होगा, जहां पर्यटक उत्तराखंड के पारंपरिक स्वाद के साथ विभिन्न व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे। दिनभर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद रात में इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन की लाइव प्रस्तुति क्रिसमस ईव को खास बनाएगी।

25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन पेंटिंग, डांस और टैलेंट प्रतियोगिताएं होंगी। शाम को प्रसिद्ध पांडवाज ग्रुप अपनी पहाड़ी लोक-संगीत शैली में समापन प्रस्तुति देगा। साथ ही आई-पॉपस्टार फेम सिंगर मान पानू भी मंच साझा करेंगे।

माल रोड को लाइट माला से सजाया जाएगा, जगह-जगह एलईडी स्क्रीन और सेल्फी स्टैंड लगाए जाएंगे। चार दिन का यह विंटर कार्निवल नैनीताल के पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार है, जहां सर्दी, संगीत और जश्न एक साथ नजर आएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित