नैनीताल , अक्टूबर 15 -- उत्तराखंड के नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में हिंसा के मामले में जांच एजेंसी अपराध जांच विभाग (सीआईडी) बुधवार को जांच की प्रगति रिपोर्ट पेश करने में नाकाम रही।

मुख्य न्यायाधीश जी. नरेन्दर और न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय की खंडपीठ ने सीआईडी को आगामी 17 अक्टूबर को प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा है। नैनीताल जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के विगत 14 अगस्त को हुए चुनाव में कथित हिंसा के मामले में आज खंडपीठ में सुनवाई हुई। विगत 13 अक्टूबर को सुनवाई में खंडपीठ ने सीआईडी को जांच की प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा था।

आज सभी जांच अधिकारी खंडपीठ के समक्ष पेश हुए लेकिन वह जांच की प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश नहीं कर पाये। खंडपीठ ने 17 अक्टूबर को जांच की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट पेश करने को कहा है। अब इस मामले में 17 अक्टूबर को सुनवाई होगी।

उल्लेखनीय है कि विगत 14 अगस्त को चुनाव के दौरान नैनीताल में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों में जबरदस्त झड़प हुयी थी। इस दौरान आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ता पांच जिला पंचायत सदस्यों को अपने साथ ले गए।

कांग्रेस नेताओं की शिकायत पर उच्च न्यायालय ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका दायर कर ली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित