बेलगावी , दिसंबर 19 -- नेशनल हेराल्ड मामले की जांच तेज होने के साथ ही कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार ने पुष्टि की है कि वह अधिकारियों की ओर से मांगी गई जानकारी देने के लिए अगले सप्ताह दिल्ली पुलिस के समक्ष पेश होंगे।

गत तीन अक्टूबर को दर्ज किए गए इस मामले में कांग्रेस के नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम शामिल हैं और दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा इस संबंध में महत्वपूर्ण वित्तीय और लेनदेन संबंधी विवरण जुटा रही है।

श्री शिवकुमार ने कहा कि वह राज्य विधानमंडल के मौजूदा सत्र के बाद पुलिस के समक्ष उपस्थित होंगे। उन्होंने कार्रवाई की जानकारी के लिए दिल्ली पुलिस से प्राथमिकी की एक प्रति भी मांगी है।

श्री शिवकुमार ने इस साल की शुरुआत में स्वीकार किया था कि उन्होंने और उनके भाई सुरेश ने अपने निजी कोष से नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र को 25 लाख रुपये का दान दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित