नयी दिल्ली , दिसंबर 01 -- नेशनल हेराल्ड मामले में दर्ज की गई नई एफआईआर को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर हमला बोला है।
सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता और सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यह पूरा मामला "कानून से सम्मत नहीं, बदले की राजनीति" से प्रेरित है। श्री सिंघवी ने कहा कि सरकार उन विपक्षी आवाजों को निशाना बना रही है जो सवाल पूछने की हिम्मत रखते हैं। उन्होंने कहा कि यह एक अजीब स्थिति है। न कोई अपराध, न कोई कैश, न कोई ट्रेल। भाजपा अपनी कल्पना से केस बना रही है, यदि न्याय अंधा है, तो ईडी कलर ब्लाइंड है। उसे सिर्फ एक ही रंग दिखाई देता है, वह है विपक्ष का रंग। उन्होंने कहा, "यह ऐसा मामला है जिसमें न तो धन का लेन-देन हुआ है, न अचल संपत्ति का लेन-देन हुआ, और न ही कोई हेरफेर, फिर भी आयोग अपनी कल्पना में इसे मनी लॉन्ड्रिंग के नजरिये से देख रहा है।"नेशनल हेराल्ड मामले को वरिष्ठ अधिवक्ता ने राष्ट्रीय उत्पीड़न का मामला बताया है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने नेशनल हेराल्ड मामले में नई एफआईआर दर्ज की है। दोनों नेताओं पर आरोप है कि कांग्रेस से जुड़ी कंपनी एजेएल को धोखाधड़ी से अपने नियंत्रण में लेने के लिए आपराधिक साजिश रची गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित