श्रीनगर , अक्टूबर 14 -- नेशनल कॉन्फ्रेंस के राज्यसभा उम्मीदवार चौधरी रमजान ने कॉन्फ्रेंस को "भेदभाव" के खिलाफ खड़ी एक "धर्मनिरपेक्ष पार्टी" बताते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों से आगामी राज्यसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों को समर्थन देने की अपील की।

उल्लेखनीय है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी रमजान, पूर्व राज्य मंत्री सज्जाद किचलू, पार्टी कोषाध्यक्ष गुरविंदर सिंह उर्फ शम्मी ओबेरॉय और प्रदेश प्रवक्ता इमरान नबी डार नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से राज्यसभा के उम्मीदवार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित