श्रीनगर , अक्टूबर 25 -- नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने राज्यसभा चुनाव में पार्टी की शानदार जीत को जनता की जीत करार देते हुए कहा है कि संगठनात्मक एकता, अनुशासन और आपसी समन्वय ही नेशनल कॉन्फ्रेंस की असली ताकत है, जिसकी बदौलत यह सफलता संभव हो पाई।

डॉ. फारूक अब्दुल्ला राज्यसभा चुनाव जीतने वाले पार्टी नेताओं एडवोकेट चौधरी मुहम्मद रमजान, सज्जाद अहमद कुचलो और सरदार शम्मी ओबराय के सम्मान में पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक भव्य समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर हम एकता और आम सहमति के साथ आगे बढ़ें तो कोई भी चुनौती असंभव नहीं रह जाती।

डॉ. अब्दुल्ला ने कहा कि यह जीत सिर्फ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस की ही नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर की जनता की भी जीत है। उन्होंने पार्टी उम्मीदवारों को वोट देने वाले सभी विधायकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पार्टी के मंत्रियों और विधायकों को जनता के साथ मुस्कुराहट के साथ पेश आना चाहिए और उनके दुख-दर्द को बाँटना चाहिए, क्योंकि जनता ही हमारी असली पूँजी है।

डॉ. अब्दुल्ला ने नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्यों से अपेक्षा व्यक्त की कि वे जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली, लोगों के अधिकारों की रक्षा और विकास के एजेंडे को उच्च सदन में प्रभावी ढंग से पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हमारे प्रतिनिधि न केवल जम्मू-कश्मीर, बल्कि पूरे देश के लोगों की आवाज़ संसद में उठाएंगे।

उन्होंने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनावों में जनता ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को पूर्ण बहुमत इसी उम्मीद में दिया था कि पिछले दस सालों के अन्याय और जनविरोधी नीतियों का अंत होगा। ईश्वर की कृपा से हमारी सरकार उसी दिशा में आगे बढ़ रही है, अलोकतांत्रिक दौर के फैसले एक-एक करके वापस लिए जा रहे हैं और घोषणापत्र में किए गए वादों पर अमल किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित