रायगढ़ , दिसंबर 23 -- राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर रायगढ़ जिले में कृषि एवं मंडी अधोसंरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्य शासन के केबिनेट कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कृषि उपज मंडी समिति पटेलपाली, रायगढ़ में 6.15 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों का विधिवत पूजा-अर्चना के साथ भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओ.पी. चौधरी, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, किसान प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

श्री नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों के कल्याण और कृषि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनादेश परब के माध्यम से विकास कार्यों को जनता के सामने रखा जा रहा है तथा मोदी की गारंटी के अंतर्गत की गई घोषणाओं को तेजी से धरातल पर उतारा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पटेलपाली मंडी में जिन विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया है, उनसे किसानों को बेहतर भंडारण सुविधा, सुगम आवागमन एवं आधुनिक मंडी अधोसंरचना उपलब्ध होगी। इससे कृषि उपज के प्रबंधन और विपणन में सुधार होगा तथा क्षेत्र के आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।

प्रदेश के वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि सरकार गठन के बाद रायगढ़ जिले में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं, जिसका लाभ किसान और व्यापारी प्रत्यक्ष रूप से अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री के नेतृत्व में मंडियों का विकास किसानों के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। मजबूत कृषि अधोसंरचना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त होगी। उन्होंने राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए "जय जवान-जय किसान" का नारा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित