नयी दिल्ली , नवंबर 05 -- दिल्ली तथा देश के कुछ अन्य हवाई अड्डों पर बुधवार को टाटा समूह की विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया की चेक-इन प्रणाली प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि तीसरे पक्ष द्वारा प्रबंधित कनेक्टिविटी नेटवर्क की समस्या के कारण कुछ हवाई अड्डों पर चेक-इन प्रणाली प्रभावित हुई है। इसके कारण एयर इंडिया समेत कुछ विमान सेवा कंपनियों की उड़ानों में देरी हो रही है।
उसने बताया कि दिक्कत ठीक कर ली गयी है लेकिन अब भी कुछ उड़ानों में देरी हो सकती है।
साई कुमार चंद्रन के नाम से एक नेटिजन ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि वह दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 पर इंतजार कर रहा है और चेक-इन टर्मिनल काम नहीं कर रहा है। उसने बताया कि एयर इंडिया के कर्मचारी कह रहे हैं कि यह समस्या दूसरे हवाई अड्डों पर भी आ रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित