नयी दिल्ली , नवंबर 27 -- आयकर विभाग ने यहां भारत मंडपम में नुक्कड़ नाटक, चित्रकला और प्रश्नोत्तरी के माध्य से लोगों को ध्यान आकर्षित कर उनके मन में उठने वाले सवालों का समाधान करने का काम किया।

प्रगति मैदान में आयोजित 44वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में स्थापित आयकर विभाग के पवेलियन में गुरुवार को काफी भीड़ देखने को मिली। यहां पर कलाकार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे और उन्हें विभाग की ओर से शुरू की गयी विभिन्न पहलों के बारे में जानकारी दे रहे थे। साथ ही उन्हें आयकर भरने से होने वाले लाभों के बारे में बता रहे थे।

आयकर विभाग के पवेलियन में चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जहां पर विभाग के कर्मचारी नन्हें-नन्हें बच्चों को चित्रकला के माध्यम से जागरुक बनाने की कोशिश कर रहे। आयकर विभाग की ओर से बेहतरीन चित्र बनाकर विजेता बनने वाले बच्चों को पेंटिंग किट्स देकर पुरस्कृत भी किया जा रहा था। साथ ही पश्चोत्तरी के माध्यम से भी लोगों को आयकर विभाग के बारे में जानकारी दी जा रही थी।

विभाग की ओर से लोगों को जागरुक बनाने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए यहां पर आयकर दाता सहायक, शिकायत निवारण और सूचना कियॉस्क नाम से तीन डेस्क स्थापित किया गया था, जहां पर लोगों की समस्याओं को समाधान किया जा रहा था।

शिकायत निवारण डेस्क पर बैठे आयकर विभाग के कर्मचारी लोगों को उनकी ओर से की गयी शिकायतों की स्थिति और विभाग की ओर से उस पर की गयी कार्रवाई की बारे में बता रहे थे, तो आयकर विभाग सहायक डेस्क पर बैठे कर्मचारी लोगों को विभाग की ओर से किये गये बदलावों के बारे में बता रहे थे। साथ ही वे लोगों को आयकर भरने में आने वाली दिक्कतों का तत्काल समाधान कर रहे थे।

इस डेस्क पर बैठे विभाग के एक कर्मचारी ने यूनीवार्ता के बताया, "हम यहां आने वाले लोगों को आयकर भरने में आने वाली दिक्कतों का तत्काल समाधान कर रहे हैं। साथ ही उन्हें आयकर भरने की नयी और पुरानी प्रणाली और उसके लाभों के बारे में बता रहे हैं।"उन्होंने कहा, "काफी लोग अपनी समस्याओं को लेकर हमारे पास आए और हमने उनकी समस्या का तत्काल समाधान किया।" उन्होंने कहा कि यदि किसी का पैन कार्ड खो गया है या टूट गया है या फिर किसी को नया पैन कार्ड बनवाना है, तो इस का समाधान विभाग की ओर से स्थापित पवेलियन में तत्काल किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अभी भी काफी लोगों आयकर विभाग की ओर से उनके हित में शुरू की गयी पहलों की जानकारी नहीं हैं। उन्होंने कहां विभाग ने आयकर भरने में सहायता करने के लिए कर रिटर्न तैयार कर्ता (टीआरपी) नियुक्त किये हैं, जो कम शुल्क पर लोगों का आयकर भरने का काम करते हैं, लेकिन इसके बारे में काफी कम लोगों को जानकारी है, जिसकी वजह से वे निजी चार्टेड अकाउंटेड के जरिये आयकर भरवाते हैं और इसके बदले काफी शुल्क देते हैं।

उन्होंने बताया कि देश के किसी भी कोने में बैठा हुआ व्यक्ति टोल फ्री नंबर के सहारे टीआरपी से सम्पर्क कर सकता है और उसके माध्यम से आयकर भर सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित