लखनऊ , नवम्बर 23 -- उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने को रविवार को राजभवन में पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू), उत्तर प्रदेश, नीरा रावत ने फ्लैग लगाया।
इस मौके पर राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
इस अवसर पर हुए संवाद में राज्यपाल ने कहा कि पुलिस झंडा दिवस केवल औपचारिक कार्यक्रम न बनकर पूरे वर्ष में अपराध नियंत्रण, नवाचार और समाज सेवा के क्षेत्र में पुलिस द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के उत्सव के रूप में मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ''झंडा दिवस इस बात का उत्सव होना चाहिए कि कितना अपराध कम हुआ, कौन-कौन से नवाचार किए गए और समाज सेवा में कितना योगदान दिया गया।''राज्यपाल ने नौ से 14 वर्ष की बालिकाओं के लिए चल रहे एचपीवी वैक्सीनेशन अभियान पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों की सभी बेटियों को यह वैक्सीन अवश्य लगनी चाहिए। उन्होंने गर्भाशय संबंधी जांच नियमित रूप से कराने पर भी बल दिया।
राज्यपाल ने निर्देश दिया कि एचपीवी वैक्सीनेशन अभियान को शत-प्रतिशत लक्ष्य के साथ पूर्ण किया जाए। उन्होंने बताया कि इस अभियान की शुरुआत सबसे पहले राजभवन उत्तर प्रदेश से हुई, जिसके बाद इसे विश्वविद्यालयों, प्राथमिक विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों और पुलिसकर्मियों की पुत्रियों तक विस्तारित किया गया है।
संवाद के दौरान राज्यपाल ने कहा कि वर्तमान नियमों के अनुसार आयुष्मान कार्ड सात सदस्यों वाले परिवार को ही मिलता है। उन्होंने इस व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता जताते हुए कहा कि अधिक परिवारों को योजना का लाभ मिलना चाहिए।
उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों के लिए नियमित संवाद, प्रशिक्षण और सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के बाद उपलब्ध समय में महिला पुलिसकर्मियों को नवाचार और कौशल विकास के अवसर दिए जाने चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित