पटना , दिसंबर 24 -- जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार से मांग की कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ विदेश यात्रा पर गए कथित आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।

श्री कुमार ने डीजीपी श्री कुमार को लिखे अपने पत्र को सोशल मीडिया पर साझा करते हए कहा कि बिहार विधानमंडल के हाल ही में संपन्न हुए सत्र के दौरान श्री यादव सदन में अनुपस्थित थे और मीडिया के माध्यम से यह जानकारी सामने आई थी कि वह एक आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति रमीज़ नेमत खान के साथ विदेश यात्रा पर गए हैं।

जदयू के प्रवक्ता ने कहा कि रमीज़ नेमत खान, उत्तर प्रदेश के बलरामपुर (अब श्रावस्ती) जिले का निवासी है और समाजवादी पार्टी के दो बार सांसद तथा एक बार विधायक रहे रिज़वान ज़हीर खान के दामाद हैं। उन्होंने कहा कि आजकल रिज़वान ज़हीर खान एक गंभीर हत्या के मामले में जेल में बंद है।

जदयू नेता ने कहा कि वर्ष 2021 के जिला पंचायत चुनाव के दौरान रमीज़ नेमत खान, उसकी पत्नी ज़ेबा रिज़वान और उसके ससुर रिज़वान ज़हीर खान उन पांच लोगों में शामिल थे, जिन्हें पूर्व तुलसीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज़ उर्फ पप्पू की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि ऐसी सूचना है कि पिछले विधानसभा चुनाव में मोतिहारी सदर सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार देवा गुप्ता भी श्री यादव के साथ विदेश गये हैं। उन्होंने कहा कि श्री गुप्ता पूर्वी चंपारण पुलिस की तरफ से जारी 100 सबसे वांछित अपराधियों की सूची में शामिल किया गया है और उन पर 28 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

श्री कुमार ने प्रदेश के डीजीपी से आग्रह किया कि तेजस्वी यादव के साथ कथित तौर पर विदेश गए आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों पर निगरानी सुनिश्चित की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित