बैतूल , अक्टूबर 13 -- भोपाल हाईवे पर नीमपानी के पास रविवार शाम हुए सड़क हादसे में चोबराढाना निवासी 19 वर्षीय निहाल अनिल बामने की मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार निहाल मजदूरी करता था और हादसे के वक्त ट्रैक्टर से जा रहा था, तभी सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर पलट गया।
इस दौरान निहाल नीचे गिर गया और ट्रैक्टर का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल पाढर अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। निहाल अपने दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। परिवार अचानक हुई इस घटना से गहरे सदमे में है।
हालांकि, घटना को लेकर परिजन और पुलिस के बयान अलग-अलग हैं। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि निहाल हादसे के समय पैदल जा रहा था और पूरी घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि वह ट्रैक्टर से जा रहा था और गिरने से उसकी मौत हुई।
चौकी प्रभारी जगदीश रायकवार ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर घटना की वास्तविक वजह का पता लगाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित