पटना , नवंबर 17 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से सोमवार को मुलाकात कर 17 वीं विधानसभा भंग करने की सिफारिश की।
श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पूर्वाह्न मंत्रिमंडल की हुई बैठक में 17 वीं विधानसभा को भंग करने की सिफारिश से संबंधित प्रस्ताव पारित किया गया।
मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को पांच साल के कार्यकाल में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया। बाद में श्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर बिहार विधानसभा भंग करने की मंत्रिमंडल की सिफारिश से संबंधित पत्र उन्हें सौंपा।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के दो दिन बाद, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने रविवार को पटना में राजभवन में श्री खान को राज्य विधानसभा के 243 नवनिर्वाचित सदस्यों की सूची सौंपी थी। इसकी अधिसूचना भी जारी हो गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित