पटना , अक्टूबर 04 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मुंगेर जिले में करीब 13 हजार करोड़ रुपये लागत की 15 विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री श्री कुमार ने आज मुंगेर जिले के जमालपुर स्थित जे.एस.ए ग्राउंड से करीब 13 हजार करोड़ रुपये लागत की 15 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
इनमें प्रगति यात्रा - 2025 के दौरान घोषित योजनाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के अंतर्गत 4849.83 करोड़ रुपये की लागत से सुलतानगंज-भागलपुर-सबौर तक (कुल लंबाई 41.33 किलोमीटर) गंगा पथ परियोजना एच.ए.एम मॉडल पर निर्माण कार्य, 5119.80 करोड़ रुपये की लागत से मुंगेर (सफियाबाद ) - बरियारपुर - घोरघट - सुल्तानगंज ( कुल लंबाई 42 किलोमीटर) गंगा पथ परियोजना एच०ए०एम० मॉलड पर निर्माण कार्य, 21.10 करोड़ रुपये की लागत से ऋषिकुंड पर्यटन स्थल का समग्र विकास, 3.76 करोड़ रुपये की लागत कष्टहरणी घाट का सौंदर्यीकरण, 48.80 करोड़ रुपये की लागत से वासुदेवपुर चौराहा से आई०टी०सी० पार्क चंडी स्थान होते हुए नया गाँव तक पथ तथा किला क्षेत्र अंतर्गत पथों का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, 3.18 करोड़ रुपये की लागत से नगर निगम कार्यालय से शास्त्री चौक (भाया जुबलीवेल, काली तजिया, जे०पी० चौक) तक सड़क मार्ग, 5.47 करोड़ रुपये की लागत से कोर्णाक चौक से अंबे चौक, शाहजुबैर रोड, पूरबसराय तीनबटिया, मुंगेर रेलवे स्टेशन होते हुए शास्त्री चौक तक पथ निर्माण, 121.98 करोड़ रुपये की लागत से बिहार योग विश्वविद्यालय से एन0एच0 333 बी तक फोरलेन रिंग रोड एवं पहुंच पथ का निर्माण, 1866.11 करोड़ रुपये की लागत से बाढ़ अवधि में गंगा नदी के अधिशेष जल को बदुआ तथा खड़गपुर जलाशय में अंतरण कार्य, 42.27 करोड़ रुपये की लागत से बदुआ जलाशय के बायां मुख्य नहर के खैराती खां वितरणी के अधीन चौरा उप वितरणी, कमरगामा डांड, फसुना डांड एवं गाजीपुर डांड का पुनर्स्थापना एवं लाइनिंग कार्य, 30.74 करोड़ रुपये की लागत से असरगंज प्रखंड - सह - अंचल कार्यालय - सह - आवासीय परिसर का निर्माण, 30.74 करोड़ रुपये की लागत से जमालपुर प्रखंड - सह - अंचल कार्यालय - सह - आवासीय परिसर का निर्माण, 14. 52 करोड़ रुपये की लागत से असरगंज में नए महाविद्यालय (डिग्री कॉलेज) की स्थापना, 534. 53 करोड़ रुपये की लागत से सुलतानगंज - तारापुर - संग्रामपुर, बेलहर कटोरिया - चंदन- दर्दमारा बॉर्डर 0.00 से 40.00 किलोमीटर (एस0एच0 - 22 ) पथ का चौड़ीकरण (4 लेन ) एवं मजबूतीकरण कार्य सहित अन्य योजनाएं शामिल है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित