पटना , नवंबर 28 -- बिहार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता एजाज अहमद ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बीच सरकार के अंदर क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है, जबकि सरकार के स्तर से आम जनता के हितों के लिए कोई कार्य नहीं हो रहे हैं। श्री अहमद ने आज बयान जारी कर कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में जहां जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की ओर से नौकरी ,रोजगार और विकास का ढिंढोरा पीटा जा रहा है,वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से अपराध रोकने के नाम पर 400 अपराधियों और माफियाओं पर लिस्ट के माध्यम से कार्रवाई की बात की जा रही है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह से भाजपा के द्वारा कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री श्री कुमार के सुशासन को ही बट्टा लगाया जा रहा है, क्योंकि 20 सालों से नीतीश कुमार ही बिहार के गृह मंत्री भी रहे हैं, और इस तरह की होड़ सरकार के स्तर से जो चल रहा है उससे आम जनता के हितों का कोई कार्य नहीं हो रहा है,बल्कि एक दूसरे को नीचा दिखाने की राजनीति के साथ जुमलेबाजी और क्रेडिट लेने की होड़ का सिर्फ बखान हो रहा है। इसके अलावा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे आम जनता की हितों का नुकसान हो रहा है। नई सरकार बनने के बाद सिर्फ होड़ और क्रेडिट लेने की राजनीति चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित