बारां , नवम्बर 24 -- राजस्थान में बारां जिले के अंता विधानसभा उपचुनाव में विजयश्री प्राप्त करने के उपरान्त मतदाताओं का आभार व्यक्त करने के लिए सोमवार को नवनिर्वाचित विधायक प्रमोद जैन भाया ग्राम बोहत एवं मांगरोल कस्बे में पहुंचे जहां आमजन कांग्रेस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाया का स्वागत किया।

जिला संगठन महामंत्री कैलाश जैन ने बताया कि विधायक प्रमोद जैन भाया कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा के साथ बोहत एवं मांगरोल शहर में पहुंचे जहां पर कांग्रेसजनों, मतदाताओं एवं आमजन ने भाया का माल्यार्पण, शाॅल, श्रीफल, पुष्पवर्षा एवं आतिशबाजी करके स्वागत किया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा ने आने वाले पंचायतराज एवं नगर निकाय चुनावों में भी इसी प्रकार कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि नवनिर्वाचित विधायक प्रमोद जैन 25 नवम्बर को विधानसभा में विधायक पद की शपथ भी ग्रहण करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित