रांची, दिसंबर 24 -- झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि राज्य के शैक्षणिक संस्थानों का निर्वाचन संबंधी कार्यों में हमेशा सराहनीय सहयोग रहा है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विश्व भर के चुनाव निकायों के लिए आयोजित होने वाली आगामी अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला के लिए विशेषज्ञों का मार्गदर्शन प्रस्तुतीकरण को वैश्विक मानकों के अनुरूप प्रभावी बनाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बुधवार को निर्वाचन सदन में निर्वाचन संबंधित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए तैयारियों को लेकर शिक्षाविदों के साथ बैठक कर रहे थे।
श्री कुमार ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड द्वारा मतदाता पंजीकरण और मतदाता पंजी विषय पर व्याख्यान दिया जाना है। इस वैश्विक मंच पर विषय वस्तु के उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण और अकादमिक इनपुट सुनिश्चित करने के लिए राज्य के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के विशेषज्ञों का सहयोग लिया जा रहा है।
निर्वाचन सदन में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्य के विभिन्न प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के विषय विशेषज्ञों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। बैठक में सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची से राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष और एसोसिएट प्रोफेसर प्रो. बीरेन्द्र कुमार सिन्हा एवं सहायक प्रोफेसर डॉ. आशुतोष कुमार पांडेय, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ , रांची से विधि विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आनंद कुमार आर. शिंदे, केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. आलोक कुमार गुप्ता, अंतरराष्ट्रीय सम्बन्ध प्रभाग की डॉ. अपर्णा, एमिटी यूनिवर्सिटी, झारखंड के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की सहायक प्रोफेसर सुमेधा चौधरी और प्रिया शोम ने भी बैठक में हिस्सा लिया और विषय वस्तु के प्रस्तुतीकरण के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए।
बैठक में मुख्य निर्वाचन कार्यालय से नोडल पदाधिकारी देव दास दत्ता एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज कुमार ठाकुर उपस्थित थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित