बारां , अक्टूबर 22 -- राजस्थान में बारां जिले के अन्ता विधानसभा उप चुनाव के तहत नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक मुकेश राठौर ने कहा है कि स्वतंत्र निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाये।

श्री राठौर ने बुधवार को यहां मिनी सचिवालय के सभागार में अभ्यर्थियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव खर्च पर सख्त निगरानी रखी जायेगी। सभी अभ्यर्थियों एवं दलों को चुनावी खर्च की सीमा सहित कानूनी प्रावधानों की जानकारी रखते हुए उनकी पालना की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थियों को नामांकन से पूर्व बैंक खाता खुलवाते हुए सभी जमा खर्च इसी के माध्यम से किये जाने चाहिए। साथ ही इसका ब्यौरा निर्धारित पंजिकाओं में संधारित किया जाना चाहिए।

श्री राठौर ने कहा कि मुद्रित प्रचार सामग्री पर मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम आवश्यक रूप से हो। प्रचार सामग्री के नाम पर धोती, साड़ी एवं गमछा आदि का वितरण प्रतिबंधित है। चुनाव प्रचार में रैली, सभाओं की पूर्व अनुमति आवश्यक है। वाहनों पर भी अनुमति पत्र को चस्पा किया जाना चाहिए। परिणाम घोषणा के पश्चात 30 दिन की अवधि मेें चुनाव खर्च का सम्पूर्ण लेखा जोखा निर्वाचन विभाग को प्रस्तुत करना होगा।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी भंवरलाल जनागल और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजवीर सिंह चौधरी और अन्य अधिकारी, अभ्यर्थी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित