नयी दिल्ली , नवम्बर 29 -- निर्वाचन आयोग ने लोगों से अपने नये डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म (ईसीआईनेट) को उपयोगकर्ताओं के लिए अधिक सुविधाजनक बनाने के सुझाव मांगे हैं। आयोग ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि इस पहल का उद्देश्य प्रौद्योगिकी के माध्यम से मतदाताओं को अधिक सुविधा उपलब्ध कराना और चुनावी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता बढ़ाना है।
आयोग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से ईसीआईनेट ऐप डाउनलोड कर अपने सुझाव भेजें। सुझाव 27 दिसम्बर तक भेजे जा सकते हैं।
ईसीआईनेट पहले से मौजूद 40 से अधिक चुनाव-संबंधी ऐप और वेबसाइटों के लिए एकीकृत इंटरफ़ेस उपलब्ध करता है। इसमें पहले से लोकप्रिय टूल जैसे वोटर हेल्पलाइन ऐप , सी विजिल, सक्षम, पोलिंग ट्रेंड और अपने उम्मीदवार को जानें ऐप शामिल हैं।
इस ऐप का परीक्षण संस्करण बिहार विधानसभा चुनाव और हाल के उपचुनावों के दौरान सफलतापूर्वक लागू किया गया था। इस प्लेटफ़ॉर्म का पूर्ण पैमाने पर आधिकारिक शुभारंभ अगले वर्ष जनवरी में किया जायेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित